Shia Waqf Board urges PM Modi Govt to demolish Humayun's Tomb, know why | वनइंडिया हिंदी

2017-10-25 16

The UP Shia Central Waqf Board has suggested demolition of Humayun's Tomb and its conversion into a graveyard for Muslims. In a letter to PM Modi, the Board president Waseem Rizvi has said this would solve the grave problem being faced by the Muslims of Delhi for burying the dead.The All India Rabta-e-Masajid and Madaris-e-Islamia, in letters to the UP Shia Central Waqf Board dated October 15, lamented the paucity of space for graveyard in the national capital. Watch this video for more details.

शिया सेंट्रल वक्‍फ बोर्ड के अध्‍यक्ष वसीम रिजवी ने दिल्‍ली स्थित हुमायूं के मकबरे को तोड़कर कब्रिस्‍तान में बदलने की मांग की है। उन्‍होंने इस संबंध में पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है। दरअसल, राबता-ए-मस्जिद और मदारिस-ए-इस्‍लामिया ने शिया बोर्ड को खत भेजकर दिल्‍ली में शव दफनाने की समस्‍या का मुद्दा उठाया था। इन संगठनों ने शिया बोर्ड से कहा है कि दिल्‍ली के पुराने कब्रिस्‍तानों में अब जगह नहीं बची है। ऐसे में कब्रिस्‍तान के लिए नई जगह मुहैया कराना बेहद आवश्‍यक है। संगठनों की मांग के बाद शिया बोर्ड के अध्‍यक्ष वसीम रिजवी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। वसीम रिजवी का लिखा पत्र इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरी खबर जाननें के लिए देखें ये वीडियो |